<p style="text-align: justify;"><strong>Agnipath Scheme Protest: </strong>अग्निपथ योजना के तहत शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी सूचना के अनुसार 1 जुलाई से आवेदक दो कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं भर्ती प्रक्रिया का वार्षिक कैलेंडर 25 जून यानी आज प्रकाशित किया जाएगा. जबकि 1 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा. जारी सूचना के अनुसार 2022 बेच के लिए 9 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;">2022 अग्निवीर बैच के लिए आवेदन 15 से 30 जुलाई तक किया जा सकेगा. वहीं अग्निवीर के सेलेक्शन के लिए परिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण अक्टूबर के मध्य में होगा. बता दें कि नौसेना में दो तरह के अग्निवीरों की भर्ती की जाएंगी. पहला है अग्निवीर SSR (अग्निवीर सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट) इसके तहत 10+2 पास युवाओं को लिया जाएगा. वहीं दूसरी कैटेगरी MR है जिसके तहत 10वीं पास अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का मौका मिलेगा. वहीं SSR पद के लिए केवल साइंस स्ट्रीम से 12वीं पा अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अग्निपथ योजना क्या है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अग्निपथ योजना भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी एक ऐसी योजना है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. चार साल की अवधि पूरी होने पर, ये अग्निवीर एक अनुशासित, गतिशील, प्रेरित और कुशल श्रमशक्ति के रूप में अन्य क्षेत्रों में रोजगार पाने के उद्देश्य से अपनी पसंद के पेशे में अपना करियर बनाने हेतु समाज में वापस लौटेंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/deputy-cm-keshav-prasad-maurya-has-welcomed-mayawati-this-decision-of-bsp-support-draupadi-murmu-in-presidential-election-2154252" target="">Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत</a></strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/presidential-election-2022-bsp-chief-mayawati-targeted-mamta-banerjee-regarding-election-and-big-allegation-2154095" target="">Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप</a></strong></p>
Source link
नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरा शेड्यूल
Controversial Tweet: राम गोपाल वर्मा के फिर बिगड़े बोल, द्रौपदी मुर्मू को लेकर कह दी ऐसी बात; आ जाएगा गुस्सा
Ram Gopal Verma Controversial Tweet: सिनेमाजगत में कुछ लोग ऐसे हैं जो जब भी मुंह खोलते हैं तो बवाल ही मच जाता है. इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का भी नाम शामिल है. अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले राम गोपाल वर्मा ने इस बार एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसे जानने के बाद बेशक आपको गुस्सा आ जाएगा.
किया ये विवादित ट्वीट
राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नाम पर कमेंट करते हुए ट्वीट किया- ‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति है तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज्यादा जरूरी है कि कौरव कौन हैं?’
If DRAUPADI is the PRESIDENT who are the PANDAVAS ? And more importantly, who are the KAURAVAS?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 22, 2022
ट्वीट वायरल होते ही शिकायत हुई दर्ज
राम गोपाल वर्मा ने जैसे ही ये ट्वीट किया तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. हर किसी ने फिल्ममेकर को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. वहीं बीजेपी नेताओं ने इस ट्वीट पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही कुछ बीजेपी नेताओं ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए हैदराबाद पुलिस स्टेशन में फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने शिकायत को कानूनी सलाह के लिए भेजा है. उनका कहना है कि कानूनी सलाह मिलने के बाद इस पर शिकायत दर्ज करेंगे.
This was said just in an earnest irony and not intended in any other way ..Draupadi in Mahabharata is my faviourate character but Since the name is such a rarity I just remembered the associated characters and hence my expression. Not at all intended to hurt sentiments of anyone https://t.co/q9EZ5TcIIV
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 24, 2022
मामला बढ़ता देख फिल्ममेकर ने फिर किया ये ट्वीट
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने मामला बढ़ता देख सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा- ‘मैंने ये बस ऐसे ही कह दिया था मेरा मकसद कुछ और नहीं था. महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा चरित्र है, लेकिन चूंकि नाम इतना दुर्लभ है, इसलिए मुझे संबंधित पात्र याद आ गए. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद बिल्कुल नहीं है. ‘
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक
उद्धव को अधिकार से लेकर बीएमसी के चुनाव तक, कार्यकारिणी की बैठक में पारित हुए ये 6 प्रस्ताव
National Executive Committee Meet: महाराष्ट्र (Maharashtra) में के सियासी भूचाल के बीच शिवसेना (Shivsena) की कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपनी पार्टी बचाने के लिए शिद्दत से लगे हुए हैं. उनकी शिद्दत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये बैठक वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने वाले थे लेकिन बाद में वो शिवसेना भवन पहुंचकर बैठक की अध्यक्षता करते हैं. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर फैसला लेने से लेकर उद्धव को अधिकार मिलने तक इस बैठक के बड़े निर्णय थे.
एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए उद्धव ने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो अपने बाप के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं. अब तक उन्हें शिवसेना और बाला साहेब के नाम पर वोट मिला था. उन्होंने शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि पहले नाथ थे अब दास हो गए हैं. इसके अलावा इस बैठक में ये प्रस्ताव भी पास हुआ है कि शिवसेना के साथ गद्दारी करने वालों को क्या सजा देनी है इसका फैसला खुद उद्धव ठाकरे ही करेंगे.
उद्धव ठाकरे पर जताया भरोसा
इस बैठक में शिवसैनिकों ने उद्ध ठाकरे पर भरोसा जताया है. इसीलिए सर्वसम्मति से उन्हें पार्टी का हर फैसला करने का अधिकारी दे दिया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई जिसमें उद्धव ठाकरे पर भरोसा, बागियों पर एक्शन, उद्धव लेंगे फैसला और मराठी अस्मिता और हिंदुत्व पर कायम शामिल हैं. साथ ही, बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.
बैठक में 6 प्रस्ताव रखे गए जो इस प्रकार हैं-
प्रस्ताव 1
उद्धव ठाकरे को पूरा अधिकार दिया गया है कि पार्टी में क्या निर्णय लेना है, उसका हर कोई पालन करेगा. साथ ही गद्दारी करने वालों का धिक्कार भी इस प्रस्ताव में पास किया गया.
प्रस्ताव 2
कोरोना काल में उद्धव ठाकरे की ओर से जो काम किया गया, किसानों की कर्जमाफी की गई उसके लिए उनका धन्यवाद.
प्रस्ताव 3
महाराष्ट्र में होने वाले महानगपालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिल्हा परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत समिति के चुनाव पूरी ताकत से लड़ी जाएगी.
प्रस्ताव 4
मुंबई शहर और उपनगर में कोस्टल रोड, मेट्रो रेल, 500 स्क्वायर फ़ीट घर मुफ्त दिए गए इसके लिए उनका धन्यवाद किया गया. भविष्य में भी उद्धव और आदित्य ठाकरे इसी तरह से शहर का विकास करते रहें.
प्रस्ताव 5
बालासाहेब ठाकरे का नाम शिवसेना छोड़ कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
प्रस्ताव 6
शिवसेना से बेईमानी करने वालों पर क्या कार्रवाई की जाए, इसका फैसला उद्धव ठाकरे करें.
ये भी पढ़ें: MLA Security: एकनाथ शिंदे के आरोपों पर गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल की सफाई, कहा- सुरक्षा हटाने के नहीं दिए आदेश
मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड संन्यास के 16 दिन बाद ही टूट गया, हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
IND w vs SL w 2nd T20: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 31 रन के दम पर टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी.
Source link
बार-बार उबासी आती है तो नजरअंदाज ना करें, हो सकती हैं ये दिक्कतें
Excessive Yawning-आमतौर पर उबासी थकान की वजह से होती है. जो एक तरह की शारीरिक प्रक्रिया है. ज्यादातर उबासी तब और भी ज्यादा आती है, जब आप इसके बारे में पढ़ रहे होते हैं या दूसरों को उबासी लेते देख रहे होते हैं. उबासी आने के कारण कई हो सकते हैं. जो बहुत सी स्वास्थ्य स्थितियों से जुड़े हैं. रिसर्च के मुताबिक जब व्यक्ति की नींद पूरी नहीं होती या फिर किसी बात को लेकर थकान और तनाव होता है, तो उबासी सबसे ज्यादा सताती है. इस दौरान व्यक्ति कभी-कभी सांस लेने में तकलीफ भी महसूस कर सकता है. साथ ही अपना ध्यान केन्द्रित करने में भी कठिनाई महसूस कर सकता है. मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक अधिक उबासी आना या बार-बार उबासी आना किसी दवा के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. हालांकि इसकी और भी कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं.
ये भी पढ़ें: स्किन से लेकर घाव ठीक करने तक में फायदेमंद है नोबची का पौधा, इस तरह करें इस्तेमाल
नींद आने की समस्या
पूरी या पर्याप्त नींद लेने में परेशानी हो रही है तो, समान्य से ज्यादा उबासी आती है.
तनाव की समस्या
चिंता उबासी को सबसे ज्यादा ट्रिगर करती है. चिंता से दिल, सांस लेने में दिक्कत, सांस फूलने की समस्या सामने आती है. अगर आप चिंता में रहते हैं, तो उबासी ज्यादा आती है.
दवाइयों की वजह से
काफी लोग हैं, जो दवाओं का सेवन करते हैं. जिस वजह से ज्यादा उबासी भी आ सकती है. एंटीहिस्टामाइन, पेन किलर आदि के सेवन से उबासी आ सकती है.
दिल की बिमारी
ज्यादा उबासी आने का कनेक्शन वेगस नर्व की वजह से हो सकता है. जो दिमाग से दिल और पेट तक जाती है. रिसर्च के मुताबिक ज्यादा उबासी दिल के आसपास ब्लीडिंग या हार्ट अटैक की संभावना की ओर भी इशारा करती है.
ये भी पढ़ें: बार-बार सफाई करना भी है एक बीमारी! ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के बारे में जानें
स्ट्रोक की वजह से
जिन्हें स्ट्रोक की समस्या हुई हो तब भी अधिक उबासी आ सकती है. ब्रेन में चोट के बाद उबासी दिमाग और शरीर के तापमान को कंट्रोल और कम करने में मदद कर सकती है.
अगर नींद से जुड़ी समस्या है, जैसे इन्सोम्निया या डिप्रेशन तब इस स्थिति में अपनी नींद के समय में सुधार कर सकते हैं. अगर अधिक दवाओं की वजह से ऐसा है तो डॉक्टर से कम पावर की मेडिसिन के लिए पूछ सकते हैं और अगर किसी अंडर लाइंग हेल्थ कंडीशन की वजह से है तो डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 17:20 IST
ENG vs NZ: शतकवीर जॉनी बेयरस्टो ने लगाई आलोचकों को लताड़, जानिए क्या कहा?
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाया. उन्होंने पहला टेस्ट खेल रहे जैमी ओवरटन के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. बेयरस्टो ने यह पारी ऐसे समय पर खेली जब इंग्लैंड ने 55 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने निराश किया. रूट 5 और स्टोक्स 18 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और ओवरटन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. बेयरस्टो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हए 21 चौकों के जरिए शतक पूरा किया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने आलोचकों की लताड़ लगाई.
दूसरे दिन बेयरस्टो 126 गेंदों पर 130 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं जैमी ओवरटन 106 गेंद पर 89 रन बनाकर नॉट आउट रहे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी पर खुलकर बात की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के बार में भी बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर उनके शतक को छोड़ दिया जाए तो बेयरस्टो पिछली 8 पारियों में 30 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए थे.
स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में जॉनी बेयरस्टो ने कहा, ‘कभी-कभी बहुत सारी बातें बकवास होती हैं. जो अलग-अलग चीजों को लेकर बोली जाती है. कभी-कभी यह दिमाग में जाती है और अव्यवस्थित कर देती है. आपको उन लोगों की बात सुननी होगी, जो आपके लिए बाकी लोगों से ज्यादा मायने रखते हों.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह वह तरीका है, जिसमें मैं हमेशा खेलने में सक्षम रहा हूं. मुझे लगता है कि यह आपका व्यक्तित्व सामने आ रहा है. मैं उतना तनाव में नहीं हूं. मैं युवा जॉनी जैसा महसूस कर रहा हूं.’
यह भी पढ़ें
IND vs IRE: रवि शास्त्री ने एक बल्लेबाज को लेकर दी लक्ष्मण को सलाह, बोले- नंबर-3 पर खिलाओ और फिर…
इंग्लैंड का पलटवार
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआत के चार बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं पार कर सके. इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों पर नजर डाली जाए तो एलेक्स लीज 4, जैक क्राउली 6, ओली पोप 5 और जो रूट 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए बेयरस्टो ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उनकी पारी के चलते इंग्लैंड मैच में वापसी करने में सफल रहा. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे. समचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 295 रन बना लिए थे. बेयरस्टो 153 और स्टुअर्ट ब्रॉड बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे. इससे पहले जैमी ओवरटन 97 रन बनाकर आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: England vs new zealand, Jonny Bairstow, Test Match
FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 17:17 IST
सावधान! 50 लाख फेसबुक अकाउंट खतरे में! फिशिंग स्कैम चुरा सकता है आपके पैसे
नई दिल्ली. यदि आपका भी फेसबुक अकाउंट है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. बात ये है कि साइबर रिसर्चर्स ने कहा है कि बड़ी संख्या में फेसबुक अकाउंट खतरे में हैं. हैकर्स उनके पैसे चुराने के लिए फिशिंग स्कैम से उन्हें निशाना बना रहे हैं. इन शोधकर्ताओं का कहना है कि बड़े पैमाने पर फिशिंग अभियान ने दुनियाभर में लाखों फेसबुक यूजर्स को टार्गेट किया गया है.
HT Tech ने लिखा है, शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी कि फेसबुक फिशिंग स्कैम मोबाइल उपकरणों पर फेसबुक मैसेंजर के जरिए तेजी से फैल रहा है. आश्चर्यजनक रूप से, हाल ही में खोजे गए इस फिशिंग अटैक को लगभग एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है. इसे PIXM के निक एस्कोली (Nick Ascoli) ने उजागर किया है. PIXM एक एंटी-फिशिंग ब्राउज़र एक्सटेंशन है. टेक न्यूज वेबसाइट हेल्पनेट सिक्योरिटी (HelpNetSecurity) ने एक वीडियो में फिशिंग अटैक कैंपेन के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें – साइबर ठगी का नया तरीका, बिजली बिल के नाम पर लोगों को लगा रहे चूना
लाखों लोग देख रहे हैं इन वेबसाइट्स को
एस्कोली की टीम ने खुलासा किया कि कई कुटिल (Masquerading) वेबसाइट्स आधिकारिक फेसबुक लॉग-इन पेज के रूप में सामने आ रही थीं. PIXM के एस्कोली ने वीडियो में बताया कि ज्यादा खतरनाक यह है कि इस तरह की प्रत्येक वेबसाइट को लाखों लोग देख रहे हैं. इन वेबसाइट्स का उद्देश्य लोगों को उनके फेसबुक क्रेडेंशियल्स को चुराने के लिए धोखा देना है. दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों के ये लिंक मैसेंजर द्वारा व्यापक रूप से साझा किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक बार इन ऑनलाइन धोखेबाजों द्वारा फेसबुक क्रेडेंशियल्स हासिल कर लिए गए, तो वे आसानी से आपके फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं. यह ऑटोमेटिकली भी किया जा सकता है.
अटैकर्स के पास पैसे चुराने के कई कुटिल तरीके
साइबर शोधकर्ता ने खुलासा किया कि हमलावरों ने अपने टार्गेट लोगों के नाम को लिंक में डालने का एक तरीका भी निकाला है, ताकि इसे और अधिक वास्तविक बनाया जा सके. ये फेसबुक लॉगिन बैंकिंग जानकारी वाले खातों तक ले जा सकते हैं, जैसे शॉपिंग वेबसाइट, जहां लोग आमतौर पर वेबसाइट के पोर्टल में लॉग-इन करने के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं. हालांकि, ऑनलाइन अटैकर्स जो इस फेसबुक स्कैम कैम्पेन को चला रहे हैं, उनके पास पैसे चुराने के बड़े कुटिल तरीके हैं.
ये भी पढ़ें – ‘हेल्लो, आपके क्रेडिट कार्ड पर एक सर्विस एक्टिवेट है…’, फोन-लिंक के जरिए ठगे ₹50 लाख
समझ लीजिए कि एक बार जब किसी ने अपनी फेसबुक डिटेल्स को नकली वेबसाइट में डाल दिया, तो उन्हें एक विज्ञापन पेज पर रि-डायरेक्ट किया जाएगा. कहा गया है कि हैकर्स इन नकली लॉगिन पेजों पर एक सफल हिट के साथ एक शिकार से एक महीने में सैकड़ों डॉलर भी कमा सकते हैं.
कैसे बचें इस स्कैम से
- रिसर्चर्स ने बताया है कि यदि आपको ऐसा कोई संदिग्ध ऑनलाइन स्कैम मैसेज मिलता है, तो आपको उन पर या किसी भी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचना चाहिए.
- यदि आपको लगता है कि किसी संदेश या वेबसाइट के साथ कुछ गड़बड़ है, तो अत्यधिक सावधानी के साथ आगे बढ़ें.
- कभी भी अनजान पेज पर अपना फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल न डालें.
- यदि आपको ऐसी कोई दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट या स्कैम मिलते हैं तो आपको तुरंत साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Facebook, Online fraud
FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 16:58 IST
TMKOC: पुरानी ‘अंजली भाभी’ उर्फ Neha Mehta ने लगाया शो के मेकर्स पर पैसे न देने का आरोप, अब मिला जवाब
TMKOC Makers REACT To Neha Mehta’s Dues: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सब टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. शो से जुड़ा एक-एक किरदार दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. इतना ही नहीं फैंस शो के एक्टर को उनके असली नाम से नहीं बल्कि किरदारों के नाम से जानते हैं. हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कई कलाकारों ने शो छोड़ा है जिसमें दिशा वकानी के अलावा भव्या गांधी, निधि भानुशाली, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता का नाम शामिल है. वहीं, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने दावा किया था कि शो के निर्माताओं ने उनकी बची हुई फीस नहीं दी है. आपको बता दें कि नेहा शो की शुरुआत से ही इसमें ‘अंजली भाभी’ का किरदार निभाती थीं.
मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
अब शो के मेकर्स ने आखिरकार एक बयान जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बयान में कहा गया है कि ‘हम अपने कलाकार को अपना परिवार मानते हैं. हमने फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया. लेकिन दुर्भाग्य से वो शो छोड़ने के कागजों पर साइन करने के लिए राजी नहीं रहीं. इसके बिना हम फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते. उन्होंने पिछले दो सालों से हमें जवाब देना भी बंद कर दिया है और उन्होंने हमसे मिले बिना ही शो छोड़ दिया था’.
मेकर्स ने आरोपों को बताया झूठा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि नेहा मेकर्स के बारे में झूठे आरोप लगाने के बजाय हमारे ईमेल का जवाब दें. उन्होंने शो में 12 साल काम किया है.’ इस बीच, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दर्शक कई सालों से ‘दयाबेन’ की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से निर्माताओं को दयाबेन के किरदार के लिए उनका सही रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहा है. हालांकि, मेकर्स ने बताया है कि वो दयाबेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Aashram 3: Bobby Deol ने जब निभाया बाबा निराला का किरदार, पापा Dharmendra का ऐसा था रिएक्शन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक
Remove Dark Circles: सिर्फ 2 दिनों में दूर करें आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे, घर में रखी ये चीजें कर देंगी कमाल
Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे काले घेरे होने पर इंसान बीमार लगने लगता है. महिला हो या पुरुष डार्क सर्कल खूबसूरती को कम कर देते हैं. अगर आपकी आंखों के पास भी डार्क सर्कल हो गए हैं, तो आप सिर्फ 2 दिनों के अंदर इन्हें कम कर सकते हैं. घर में रखी कुछ चीजों को लगाकर काले घेरों को 2 दिनों के अंदर हल्का कर सकते हैं. आइए डार्क सर्कल मिटाने के घरेलू उपाय (Dark Circle Home Remedies) जानते हैं.
Remove Dark circle under eyes: काले घेरे मिटाने के घरेलू उपाय
अगर आप केवल 2 दिनों के अंदर आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे मिटाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे-
1. डार्क सर्कल पर लगाएं एलोवेरा जेल – Aloe vera to remove dark circle under eyes
एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें और रुई की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाएं. ध्यान रखें कि हाथों से ज्यादा प्रेशर ना डालें. करीब 10-15 मिनट बाद जेल को गीले तौलिये या वेट वाइप से पोछ लें. ऐसा दिन में 2 बार करें और आपको 2 दिन के अंदर फर्क दिखने लगेगा.
2. छाछ और हल्दी
हल्दी और छाछ को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल पर लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद ध्यान से चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. 2 दिन में डार्क सर्कल मिटाने के लिए इस घरेलू उपाय को दिन में दो बार करें. इससे आंखों के नीचे की त्वचा को पोषण और नमी मिलती है.
3. ग्रीन टी के बैग – Green Tea to Remove Dark Circle
सबसे पहले एक पैन में पानी को गर्म कर लें और उसमें ग्रीन टी का बैग डालकर भिगो लें. कुछ देर बाद ग्रीन टी बैग को पानी से निकालकर फ्रिज में ठंडा होने दें. जब टी बैग ठंडे हो जाएं, तो इसे आंखों के ऊपर थोड़ी देर रखें और ठंडक महसूस करें. इससे डार्क सर्कल हल्के होने लगेंगे.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.