लॉकडाउन पर पूअर जोक्स से भड़के यूजर्स. फोटो साभार : kamaalrkhan/Instagram
कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने दोबारा से कोविड 19 (Covid 19) के बढ़ते केस को लेकर मजाक किया, लेकिन लॉकडाउन से बुरी तरह बौखलाए लोगों को उनका जोक बेहद नागवार लगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 9:21 PM IST
मौसम बदलने के साथ एक बार फिर से कोरोना (Corona) के केसेज बढ़ने लगे हैं. देश के कई जगहों पर तो दोबारा से लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. कोरोना बीमारी की दहशत और उससे भी अधिक लॉकडाउन की सख्ती ने लोगों को तोड़ दिया है. ऐसे में KRK का जोक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

फोटो साभार : KRK/twitter
कमाल आर खान यानि KRK ने ट्वीट किया कि देश में 3 दिन का लॉकडाउन लगने जा रहा है. सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद लें. कमाल आर खान का इतना लिखना था कि लोग बौखला गए. यूजर्स ने उनके ट्वीट पर गुस्सा उतारना शुरु कर दिया. हांलाकि KRK के ट्वीट को ध्यान से पढ़े तब जाकर पता लगता है कि KRK ने मस्ती में जोक मारा है. KRK ने ट्वीट में लिखा है ‘ पूरे देश में 29 फरवरी से 31 फरवरी तक 3 दिन के लिए पूरी तरह सख्त लॉकडाउन लगने जा रहा है. ऐसे में सब कुछ बंद रहेगा. इसलिए कृप्या अपनी जरूरत भर का घरेलू सामान खरीद कर रख ले.’ अब लॉकडाउन पर मजाक केआरके को भारी पड़ गया है, लोगों का मानना है कि वे लोग मूर्ख नहीं हैं, जो ये नहीं जानते कि फरवरी 28 दिनों का ही होता है.

Printshot Twitter

Printshot Twitter
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात पर ध्यान नहीं दे पाए कि फरवरी तो 31 का होता ही नहीं है . ऐसे यूजर्स बुरी तरह डर गए. ट्विटर पर KRK के इस जोक को सड़ा करार दिया गया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. कुछ लोगों ने उन्हें चुप रहने को कहा. एक शख्स ने लिखा कि ऐसे सड़े जोक मारोगे तो पब्लिक बहुत मारेगी. एक शख्स ने लिखा कि भाई फरवरी में ही अप्रैल फूल बना रहे हो. फरवरी में तीन दिन और जोड़ने के लिए आपकी तारीफ की जानी चाहिए.