पिछली बार 2014 में डेविड वॉर्नर मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे (फाइल फोटो)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खुद पारी का आगाज नहीं किया, बल्कि केन विलियमसन को यह जिम्मेदारी दी
- News18Hindi
- Last Updated:
October 18, 2020, 6:37 PM IST
विलियमसन ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद को उसकी नई ओपनिंग जोड़ी विलियमसन और बेयरस्टो ने गजब की शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में 57 रन बनाए. ओपनिंग करते हुए विलियमसन ने 19 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. विलियमसन ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. वह सातवें ओवर की पहली गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन का शिकार बने. थर्ड मैन पर फर्ग्युसन ने विलियमसन को नीतीश राणा के हाथों कैच आउट करवा दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2020: ‘रॉकस्टार’ बनकर मैदान पर उतरे अंपायर पाठक, कभी हेलमेट पहनकर की थी अंपायरिंग
IPL 2020: सुपरमैन बनकर प्रियम गर्ग ने लपका शुभमन गिल और नीतीश राणा का हैरतअंगेज कैच
हालांकि इससे पहले एक बार फिर केकेआर पावरप्ले में कोई विकेट नहीं ले पाई. ऐसा लगातार चौथी बार हुआ, जब केकेबार को पावरप्ले में एक भी सफलता नहीं मिली. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह पावरप्ले में विकेट नहीं निकाल पाई थी.