(शुभमन गिल का कैच पकड़ते प्रियम गर्ग फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर हैंडल)
प्रियम गर्ग (Priyam Garg ) ने पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और फिर नीतीश राणा का अद्भुत कैच लपकर हर किसी को हैरान कर दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
October 18, 2020, 5:49 PM IST
शानदार फॉर्म में चल रहे गिल ने 12वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया, मगर गर्ग ने डीप में दौड़ते हुए डाइव लगाकर कैच लपक लिया. इस दौरान उन्होंने गेंद पर से अपनी नजर नहीं हटाई और न ही अपना संतुलन गंवाया. गर्ग के इस कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया. गिल 37 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस कैच के दो गेंद बाद ही एक बार फिर गर्ग ने अपनी फील्डिंग का जलवा बिखेर दिया.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020: ‘रॉकस्टार’ बनकर मैदान पर उतरे अंपायर पाठक, कभी हेलमेट पहनकर की थी अंपायरिंगSRH vs KKR, IPL 2020: हैदराबाद और कोलकाता ने किए बड़े बदलाव, जानिए दोनों की प्लेइंग XI
विजय शंकर ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना शिकार बनाया. इस विकेट में गर्ग का बराबर का हाथ रहा. शंकर की गेंद पर राणा ने हवा में शॉट खेला. मिड विकेट पर उस दौरान कोई मौजूद नहीं था, मगर गर्ग अचानक नायक की तरह डीप से दौड़ते हुए आ गए और गेंद पर नजर रखते हुए एक बार फिर गजब का कैच लपक लिया. 19 साल के युवा खिलाड़ी गर्ग ने लगातार दूसरी बार बेहतरीन फील्डिंग की. राणा ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाए.