IPL 2020: एबी डिविलियर्स ने खींची विराट-अनुष्का की बेहतरीन फोटो
डिविलियर्स (AB de Villiers) ने दिखाया अपना एक और हुनर, बल्ले के बाद दिखाया कैमरे से कमाल
- News18Hindi
- Last Updated:
October 18, 2020, 10:41 PM IST
डिविलियर्स बने फोटोग्राफर
रविवार को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्विमिंग का लुत्फ ले रहे हैं. विराट कोहली ने फैंस को जानकारी दी कि ये फोटो किसी और ने नहीं बल्कि उनके दोस्त एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने खींची है. एबी डिविलियर्स की फोटोग्राफी का टैलेंट हर कोई दंग रह गया.
एबी डिविलियर्स के अंदर हैं कई टैलेंट
बता दें एबी डिविलियर्स सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि दूसरे और खेलों में भी चैंपियन रह चुके हैं. डिविलियर्स गोल्फ, हॉकी भी जबर्दस्त खेलते हैं. डिविलियर्स को म्यूजिक का भी शौक है और वो बहुत अच्छा गिटार भी बजाते हैं. अब तो डिविलियर्स ने फोटोग्राफी में भी अपना टैलेंट दिखा दिया है.
IPL 2020: शुभमन गिल बना रहे सुस्त बैटिंग में रिकॉर्ड, केकेआर है परेशान
आईपीएल 2020 में गजब फॉर्म में डिविलियर्स
बता दें एबी डिविलियर्स आईपीएल 2020 में गजब की फॉर्म में हैं. डिविलियर्स ने इस सीजन में 190 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं. डिविलियर्स का बल्लेबाजी औसत 57 है और इस सीजन में वो 19 छक्के लगा चुके हैं.