ऋषभ पंत मैच के दौरान रिकी पोंटिंग की नकल उतारते हुए नजर आए.
दिल्ली (Delhi Capitals) और चेन्नई (Chennai Super Kings) के मैच के दौरान कमेंटेटर जब दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से सवाल कर रहे थे, तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उनके पीछे खड़े होकर उनकी नकल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पंत और पोंटिंग का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 18, 2020, 4:12 PM IST
आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी हैमस्ट्रिंग इंजुरी की वजह से कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं. लेकिन चोट के बावजूद इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की मस्ती-मजाक जारी है. पंत की मस्ती का एक ऐसा ही नजारा दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मैच में भी देखने को मिला.
IPL 2020: मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगा यह VIDEO
मैच के दौरान जब दिल्ली रन चेज कर रही थी. उस वक्त कमेंटेटर ने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से कुछ सवाल किए. जब पोंटिंग इन सवालों का जवाब दे रहे थे. उस वक्त ऋषभ पंत उनके पीछे खड़े होकर पोंटिंग की नकल कर रहे थे.
#DCvCSKLol Rishabh Pant😂😂😂😭 pic.twitter.com/XzpSWCFHut
— Shivani (@meme_ki_diwani) October 17, 2020
Rishabh Pant’s ditto expression of Ricky Ponting. pic.twitter.com/A0wfPXCoCD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2020
That one mosquito at night making noise in your ears. pic.twitter.com/EvimzyxKxf
— Vishesh (@vishthecomic) October 17, 2020
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर वरुण आरोन का कैच लेने के दौरान ऋषभ पंत को लंगड़ाते हुए देखा गया था. उस वक्त यह सीरियस नहीं लग रहा था, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. ऋषभ पंत की जगह एलेक्स कैरी को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. श्रेयस अय्यर ने भी इस बात की पुष्टि की कि पंत को चोट लगी है और डॉक्टर ने उन्हें एक सप्ताह के रेस्ट की सलाह दी है.
IPL 2020: धमाकेदार शतक के बाद कंगना रनौत के गाने पर जमकर नाचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, पंत का आराम एक हफ्ते से अधिक का हो सकता है, क्योंकि वह ग्रेड 1 की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें कई मैच छोड़ने पड़ सकते हैं. बताया जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स ने स्कैन की रिपोर्ट बीसीसीआई की मेडिकल टीम को भेजी है, क्योंकि बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी के मामले में ऐसा करना अनिवार्य किया है. इससे पता चलता है कि पंत को ग्रेड एक की चोट है.