मैच के बाद जडेजा ने धवन को लगेे लगाकर शतक की बधाई दी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की इस जीत के बाद मैदान पर ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ की मिसाल देखने को मिली, जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को गले लगाकर बधाई दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 18, 2020, 1:37 PM IST
शिखर धवन ने 58 गेंद की नाबाद पारी में 101 रन बनाए. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम नौ मैच में 14 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई ने पांच विकेट पर 179 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली ने एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
बड़ी खबर: सुनील नरेन के बॉलिंग एक्शन को मिली हरी झंडी, खेल सकते हैं आज का मैच
धवन ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें पहला जीवनदान सातवें ओवर में जडेजा की गेंद पर मिला, जब दीपक चाहर ने कैच टपका दिया. इसके बाद 10वें ओवर में जब वह 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब ब्रावो की गेंद पर धोनी ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया. उन्हें तीसरा जीवनदान रायडु ने 16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कैच छोड़कर दिया. इस समय वह 80 रन पर खेल रहे थे.IPL 2020: स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया ड्वेन ब्रावो का हेल्थ अपडेट, बताया- कब तक के लिए हुए बाहर
इस मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने मैदान पर ही शिखर धवन को गले लगाकर शतक की बधाई दी. इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल टि्वटर पेज से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- यहां प्रतियोगिता है, लेकिन यहां भाईचारा भी है. ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’.
There’s competition, but there’s camaraderie too!
Talk about Spirit of Cricket! #Dream11IPL #DCvCSK pic.twitter.com/Gry8OpYP0Z— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
बता दें कि दिल्ली को आखिरी दो ओवर में 21 रन बनाने थे, लेकिन सैम कुर्रन ने 19वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और एलेक्स कैरी (04) का विकेट चटका मैच रोमांचक बना दिया. ड्वेन ब्रावो चोटिल होने के कारण मैदान में नहीं थे. ऐसे में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में जडेजा को गेंद थमाई, जिनके खिलाफ अक्षर पटेल ने तीन छक्के लगाकर दिल्ली की जीत पक्की कर दी. उन्होंने पांच गेंद में नाबाद 21 रन बनाए, जिससे दिल्ली ने मौजूदा सत्र में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली जीत दर्ज की.