Infinix Hot 10 में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है.
फोन के फीचर्स और इसकी कीमत पहले ही सामने आ गई है..आइए जानते हैं कैसे हो सकते हैं फोन के फीचर्स और क्या हो सकती है कीमत…
Infinix Hot 10 के फीचर्स
Infinix Hot 10 में होल-पंच कटआउट के साथ 6.78-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है. इसमें मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम मौजूद है. फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू ऑफर! इस सस्ते प्लान में मिल रहा है 6GB एक्सट्रा डेटा, कॉलिंग समेत फ्री में पाएं ये सर्विस)इनफिनिक्स के इस बजट स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमेरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर और एक AI लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Infinix Hot 10 में 5,200mAh की बैटरी है, जो 10 वाट चार्जर सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, 4G, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.
इतनी हो सकती है कीमत
पाकिस्तान में इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके 4GB + 64GB वेरियंट की कीमत 20,999 PKR यानी करीब 9,300 रुपये है, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 PKR यानी करीब 10,600 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 PKR लगभग 11,500 रुपये है. इस कीमत से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है, बाकी जानकारी तो आज फोन लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.