शारजाह: आईपीएल 2020 का 16वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा, अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. जबकि केकेआर में कुलदीप यादव के स्थान पर राहुल त्रिपाठी को रखा गया है. दिल्ली और कोलकाता इस बार टूर्नामेंट की अंक तालिका में दूसरे और तीसरे पायदान की टीम हैं. इस मैच के लिए दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की हुई शुरुआत
केकेआर के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पारी की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
दोनों टीमें इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, हर्षल पटेल और अमित मिश्रा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, इयॉन मोर्गन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी और वरुण चक्रवर्ती.