IPL 2020: शेल्डन कॉटरेल ने मुंबई के खिलाफ फेंकी गजब गेंद
शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) ने मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डीकॉक का मिडिल स्टंप उड़ाया
- News18Hindi
- Last Updated:
October 1, 2020, 10:46 PM IST
कॉटरेल ने फेंकी धमाकेदार गेंद
शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही ओवर में क्विंटन डीकॉक का विकेट चटकाया. कॉटरेल ने अपनी पांचवीं गेंद पर डीकॉक को बोल्ड किया. डीकॉक की ये बॉल गजब की थी. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस गेंद को जबर्दस्त आउट स्विंग किया और क्विंटन डीकॉक का मिडिल स्टंप उड़ गया. कॉटरेल की इस गेंद को पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के लिए ड्रीम बॉल बताया.
Salute to Sheldon cottrell 🙋Wicket in his First over of the match #kxip pic.twitter.com/WwkeKVzuhL
— Kings XI Punjab Fan Page (@ParamMalhi6) October 1, 2020
IPL 2020: रोहित शर्मा के 5000 रन पूरे, विराट कोहली से तेजी से छुआ आंकड़ा!
पावरप्ले में बेहद कारगर हैं कॉटरेल
बता दें शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) ने इस आईपीएल में पावरप्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए हैं. उनके जोड़ीदार शमी ने भी पावरप्ले में 3 विकेट लिये हैं. बता दें शेल्डन कॉटरेल ने इस आईपीएल में एक मैच को छोड़कर अच्छी ही गेंदबाजी की है. वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 6 विकेट चटका चुके हैं. हालांकि उनका इकॉनमी रेट 8.46 रन प्रति ओवर रहा है, जो कि काफी ज्यादा है. हालांकि कॉटरेल पर अगर विश्वास जताया जाए तो वो आगे किंग्स इलेवन पंजाब को आगे कई मैच जिता सकते हैं. कॉटरेल ने मुंबई के खिलाफ भी 4 ओवर में महज 20 रन देकर 1 विकेट लिया.