IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स है इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम, जानिए वजह
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पहला मैच गंवाने के बाद एक ऐसी प्लेइंग इलेवन खड़ी की है, जिसके बाद उसे हरा पाना नामुमकिन है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अबतक सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं और प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप 4 पर कब्जा जमाए बैठे हैं. वैसे तो इस टूर्नामेंट में दिल्ली, राजस्थान की टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया है लेकिन अबतक हुए 12 मैचों में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी टीम है जो सभी टीमों से काफी मजबूत दिख रही है. गजब की बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला ही मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा अंदाज में हार गई थी लेकिन इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक और टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसे बदलाव किये, जिसके बाद इस टीम को हराना अब नामुमकिन लग रहा है. आइए आपको बताते हैं क्यों कोलकाता नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स में है गजब का संतुलन
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इस टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसका संतुलन सबसे बेहतरीन है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम गेंदबाजी में थोड़ी कमजोर दिखती है, वहीं राजस्थान रॉयल्स का मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी डेथ ओवर्स में बेहद खराब है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स बल्ले और गेंद दोनों से बेहद संतुलित दिख रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स में है गजब का संतुलन