नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. जहां एक ओर अंकतालिका में टॉप पर बैठी दिल्ली होगी वहीं टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में जुटी हैदराबाद है. दिल्ली की टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक कोई मैच नहीं हारी है. बात करे सोमवार के मैच की तो दुबई में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मात दी. यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स की आतिशी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 202 रनों का लक्ष्य दिया था.
फिंच, पडिक्कल और डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर आरसीबी ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 5 विकेट गंवाकर मैच टाइ करवाया. इसके बाद सुपर ओवर में बैंगलोर को आठ रन का लक्ष्य मिला जो उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया.