Poco X3 में क्वाड रियर कैमरा है.
इस फोन की खास बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh की बैटरी है… आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 29, 2020, 7:39 AM IST
इतनी है फोन की कीमत
Poco X3 के 6GB+128GB की कीमत 18,499 रुपये और 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. पोको X3 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2340×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इस पर Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलती है. ये नया फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम out-of-the-box पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- ALERT! फोन के मैसेज और कॉन्टैक्ट चुराती है ये 17 खतरनाक Apps; गूगल ने किया बैन, आप भी कर दें डिलीट)इस मोबाइल फोन को यानी Poco X3 में आपको IP53 रेटिंग मिल रही है, जिसका मतलब है कि यह मोबाइल फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. ग्राहक इस फोन को Shadow Gray और Cobalt कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
कैमरे की बात करें तो पोको X3 में AI क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो ये 4th जेनरेशन के AI इंजन और Snapdragon Elite गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. फोन में साइड माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर है. साथ ही इसमें P2i और डस्ट रेसिस्टेंट कोटिंग भी है.
(ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने लॉन्च किया धमाकेदार प्रीपेड प्लान, सस्ती कीमत में मिलेगा 100GB डेटा)
फोन में सबसे दमदार इसकी बैटरी
Poco X3 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिप दी गई है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंद सपोर्ट के साथ आती है.