File Photo: Google Pixel 4A
कहा जा रहा है कि साल 2020 के लिए Pixel 5 गूगल की खास पेशकश होगी. ट्विटर पर फोन की कुछ फोटोज़ लीक हुई है, जिससे इसकी डिज़ाइन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 28, 2020, 4:26 PM IST
इसके अलावा वोडाफोन जर्मनी की एक लीक में कहा गया है कि पिक्सल 5 की कीमत 630 डॉलर (लगभग 46 हज़ार रुपये) होगी. गूगल पिक्सल में SD765G SOC प्रोसेसर लगा है. ये फोन पहली बार किसी 5G रेडी फोन के साथ डेब्यू कर रहा है. आने वाले पिक्सल फोन के 6.67 इंच का डिस्प्ले वाला होने का अनुमान है. साथ ही ये वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा.
साल 2020 के लिए Pixel 5 गूगल की खास पेशकश होगी. ट्विटर पर फोन की कुछ फोटोज़ लीक हुई है, जिससे इसकी डिज़ाइन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
Google Pixel 5 Concept in Multiple Color
(Concept – Tweaked OG Leaked Image by Evleaks) pic.twitter.com/tyeu3OZybz— TechDroider (@techdroider) September 24, 2020
बता दें गूगल ने हाल ही अपना नया फोन Google Pixel 4a लॉन्च किया है. Google Pixel 4a के 6 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल को अमेरिका में 349 डॉलर (लगभग 26,300 रुपये) में लॉन्च किया है. कंपनी ने फोन के 4G वेरियंट के अलावा 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया है. 5G वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 37,000 रुपये है.
(ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने लॉन्च किया धमाकेदार प्रीपेड प्लान, सस्ती कीमत में मिलेगा 100GB डेटा)
लीक हो चुके हैं ये फीचर्स
पिक्सल 5 में 120 हर्ट्ज के OLED पैनल के साथ 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है. कुछ समय पहले डिस्प्ले के विश्लेषक रॉस यंग ने दावा किया था कि पिक्सल के डिवाइस को 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, और कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी.