RR vs KXIP, IPL Score:: संजू सैमसन पर आज फिर से प्रशंसकों की नजरें रहेंगी
IPL 2020, RR vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. शाम साढ़े सात बजे शारजाह स्टेडियम में प्रचंड फॉर्म दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीमें आमाने-सामने होंगी. दोनों ही टीम के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल के लिए बहुत ही शानदार बैटिंग की. और आज करोड़ों क्रिकेटप्रेेमी इस मुकाबले से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजू सैमसन अपनी स्वप्निल फार्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को और मजबूती मिलेगी. मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (RR vs KXIP) दोनों ही इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी. दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रिकार्ड बनाया था.