IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में 3 और कोलकाता ने 2 बदलाव किये
आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR Vs SRH) दोनों ने अपना पहला मैच गंवाया है
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 7:38 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद की Playing 11– जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स की Playing 11: सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती
कौन-किस पर भारी?कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हमेशा कांटे की टक्कर होती है. कोलकाता ने हैदराबाद को 10 मुकाबलों में मात दी है और वॉर्नर की टीम 7 मैच जीत सकी है. लेकिन पिछले पांच मैचों में हैदराबाद ने कोलकाता को 3 मैचों में हराया है और 2 में उसे हार मिली है.
वॉर्नर का चलता है केकेआर के खिलाफ बल्ला
डेविड वॉर्नर ने पिछले दो मैचों में केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. वॉर्नर ने पिछले दो मैचों में 152 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 167 से ज्यादा का रहा है. यही नहीं आंद्रे रसेल का बल्ला सनराइजर्स के खिलाफ नहीं चलता है. रसेल का केकेआर के खिलाफ महज 15 का औसत है. केकेआर के लिए कुलदीप यादव का विकेट नहीं लेना चिंता का विषय है. कुलदीप ने पिछले 10 आईपीएल मैचों में सिर्फ चार विकेट लिये हैं. केकेआर को हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी जरूरी है.