नई दिल्लीः आंखों के इशारे से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का एक और वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. लोगों को उनका यह जुदा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने गाने का एक वीडियो डाला है. वह इस वीडियो में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का मशहूर गाना ‘चन्ना मेरेया’ (Channa Mereya) गा रही हैं.
यह पहली बार है, जब उनके फैंस उन्हें गाना गाते हुए देख रहे हैं. फैंस भी उनके गाने के अंदाज पर खूब प्रतिक्रिया कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो 5 दिन पुराना है, पर लोग अब भी उनके वीडियो को लगातार पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
हर बार नए अंदाज में आती हैं नजर
वह हमेशा ही कुछ-न-कुछ ऐसा करती हैं कि लोग उनके दीवाने बन जाते हैं. हर बार उनके फैंस को उनका एक नया रूप देखने को मिलता है. बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ‘विंक और फायर गन’ के इशारे वाले एक वीडियो से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई थीं. तब इससे जुड़े वीडियो, फोटो और मीम्स सोशल मीडिया में खूब वायरल हुए थे. वह रातों-रात स्टार बन गई थीं. लोकप्रियता के चलते सोशल मीडिया में उनके 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बन गए थे.
बॉलीवुड में कदम रखने के लिए हैं तैयार
हाल ही में उनके एक और वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था, जिसमें प्रिया ‘राधा कैसे ना जले’ (Radha Kaise Na Jale Song) गाने पर हावभाव देती दिखी हैं. फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में उनके अभिनय की सबसे ज्यादा सराहना हुई थी. वह जल्द ही ‘श्रीदेवी बंगलो’ और ‘लव हैकर्स’ के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं.