केएल राहुल और अनिल कुंबले (फोटो सौ.- KXIP)
IPL 2020, KXIP Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राहुल ने सिर्फ 69 गेंदों पर 132 रनों की तूफानी पारी खेली. ये इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 9:10 AM IST
‘भारत के अगले कप्तान हैं राहुल’
मैच के बाद बेवसाइट क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, ‘कई बार कप्तानी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन मेरे ख्याल से राहुल शानदार कप्तान हैं. विराट की उम्र 30 से ज्यादा है. रोहित भी 30 की उम्र पार चुके है. हमें आने वाले दिनों में नई पीढ़ी को देखना होगा. अगर राहुल को तैयार किया गया तो वो अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. लेकिन उन्हें तीनों फॉर्मैट में खेलना होगा. वो टेस्ट में रेगुलर नहीं हैं.’
कमाल के कुंबलेगौतम गंभीर ने अनिल कुंबले की भी जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘ केएल राहुल और अनिल कुंबले, ये आईपीएल का सबसे बढ़िया कॉम्बिनेशन है. आप कुंबले का कोच के तौर पर रिकॉर्ड देखिए. उन्होंने मुंबई के लिए आईपिएल की ट्रॉफी जीती है. कुंबले संभवत: भारत के सबसे कामयाब कोच हैं. अगर आंकड़ों को भी देखे तो भी वो बेस्ट कोच हैं. कुंबले की कोचिंग में राहुल काफी सहज महसूस करते होंगे.’ बता दें पिछले साल अनिल कुंबले को पंजाब का कोच बनाया गया था. उनके मेंटर रहते हुए मुंबई को आईपीए में खिलाबी जीत मिली थी. इसके अलावा कुंबले टीम इंडिया के भी कोच रह चुके हैं.