चैट लीक होने पर WhatsApp ने सफाई दी है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा ड्रग्स मामले की जांच में कई WhatsApp चैट सामने आये हैं. इसके बाद अब लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि एनक्रिप्शन होने के बाद भी इसे कैसे एक्सेस कर लिया गया. WhatsApp के प्रवक्ता ने गुरुवार को इस पर सफाई दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 11:51 AM IST
WhatsApp ने क्या कहा?
WhatsApp के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, ‘WhatsApp आपके मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रखता है ताकि आप और जिससे बात हो रही है, वही व्यक्ति मैसेज पढ़ सकें. इसके बीच कोई तीसरा व्यक्ति इसे एक्सेस नहीं कर सकता है. यहां तक कि WhatsApp भी इसे एक्सेस नहीं कर सकता है. यह जानना महत्वपूर्ण है कि WhatsApp पर साइन इन के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. WhatsApp के पास आपके मैसेज कॉन्टेन्ट का एक्सेस नहीं होता है.’
प्रवक्ता ने NDTV से बातचीत में कहा कि हम ऑपरेटिंग सिस्टम मैन्यूफैक्चरर द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑन-स्टोरेज गाइडलाइन को फॉलो करते हैं. हम लोगों में इस बात को भी बढ़ावा देते हैं कि वो ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल करें. इसमें मजबूत पासवर्ड या बायोमेट्रिक आईडी आदि शामिल है, ताकि कोई थर्ड पार्टी इसे एक्सेस नहीं कर सके.यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप में छिपाकर रख सकेंगे सीक्रेट फोटो, विडियो और डॉक्यूमेंट, आपके अलावा कोई नहीं देख पाएगा
क्या मोबाइल फोन क्लोनिंग के जरिए एक्सेस किए गए चैट्स?
कुछ लोगों का मानना है कि इन मैसेजेज को मोबाइल फोन क्लोनिंग (Mobile Phone Cloning) के जरिए एक्सेस किया गया है. 2005 से ही फोन क्लोनिंग का चलन है. इसमें एक क्लोन्ड फोन वाट्सऐप बैक-अप चैट को एक्सेस कर सकता है. बैक-अप चैट जहां भी स्टोर होता है, वहां एनक्रिप्टेड नहीं होता है.
क्या होता है क्लोनिंग और कैसे काम करता है?
दरअसल, क्लोनिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें टार्गेट फोन का डेटा और सेलुलर पहचान को नये फोन में कॉपी कर लिया जाता है. वर्तमान में यह काम एक ऐप के जरिए हो जाता है. इसके लिए टार्गेट फोन को एक्सेस करने की जरूरत भी नहीं होती है. इस प्रोसेस में इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. हालांकि, किसी भी व्यक्ति या अथॉरिटी के लिए इसका इस्तेमाल करना वैध नहीं है. किसी भी अथॉरिटी को ऐसे डेटा एक्सेस करने के लिए फॉरेन्सिक तरीके का इस्तेमाल करना होता है.
यह भी पढ़ें: Amazon-Jio Partnership: जियो ने शुरू किया खास प्लान 1 साल के लिए फ्री मिलेगी Amazon Prime की मेम्बरशिप
बता दें कि ड्रग्स मामले की जांच में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के अलावा रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान का भी नाम सामने आया है. रकुलप्रीत फिलहाल NCB की दफ्तर में जांच के लिए पहुंच चुकी हैं.