कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस समय पूरी दुनिया जंग लड रही है. ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके मन में एक बार भी यह ड़र न आया हो कि ‘कहीं मुझे कोरोना वायरस (Got Covid-19 Infection) तो नहीं हो गया. लेकिन इस डर के साथ ही लोग वायरस से बचाव के उपाय भी अब लोग जान चुके हैं.