पावर बैंक 10,000mAh और 20,000mAh बैटरी क्षमता के साथ आते हैं.
इन मेड इन इंडिया वाले पावर बैंक के 20000mAh मॉडल में ट्रिपल पोर्ट आउटपुट दिया गया है, जबकि 10000mAh में डुअल पोट इनपुट मौजूद है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 23, 2020, 7:59 AM IST
ग्राहक Mi Power Bank 3i के 20,000mAh वाले पावरबैंक को सैंडस्टोन ब्लैक कलर और छोटे पावरबैंक को मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. इन मेड इन इंडिया वाले पावर बैंक के 20000mAh मॉडल में ट्रिपल पोर्ट आउटपुट दिया गया है, जबकि 10000mAh में डुअल पोट इनपुट मौजूद है.
10000mAh Mi Power Bank 3i में 18W और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसके ज़रिए यूजर्स मल्टीपल डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं. वहीं 20000mAh Mi Power Bank 3i में भी 18W और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. हालांकि ये 6.9 घंटे और 6 घंटे का समय लेता है.
मिलते हैं खास फीचर्सइन दोनों पावरबैंक में एक्सेसरी चार्जिंग के लो पावर चार्जिंग मोड दिया गया है, जिससे यूज़र्स फिटनेस ट्रैकर, TWS और बाकी गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं.
Mi fans, introducing all-new #MiPowerBank3i 10000mAh & 20000mAh.
#MiPowerBank3i 10000mAh with- 18W Fast charging- Dual Input with Type-C- ₹899#MiPowerBank3i 20000mAh with- 18W Fast charging (PD)- Triple port output- ₹1499.https://t.co/wS7sL1gycS pic.twitter.com/C5lw8U1b0m— Mi India #SmarterLiving2021 (@XiaomiIndia) September 22, 2020
Mi Power Bank 3i के दोनों मॉडल्स में Advanced Circuit प्रोटेक्शन की 12 लेयर दी गई है. इसमें आपको लो पावर मोड भी मिलेगा जिससे प्रेस करके Mi Band और Mi Bluetooth जैसी कम पावर वाली डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है.
इतनी है इनकी कीमत
शियोमी ने 10,000mAh Mi Power Bank 3i की कीमत 899 रुपये रखी है, और 20,000mAh क्षमता वाले Mi Power Bank 3i की कीमत 1,499 रुपये रखी है.S