IPL 2020: पैट कमिंस की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा सिक्स
आईपीएल 2020 में पैट कमिंस (Pat Cummins) को 15.5 करोड़ में खरीदने वाली केकेआर को उस वक्त निराशा हुई, जब उनका ये चैंपियन गेंदबाज पहले ओवर में काफी महंगा साबित हुआ.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 23, 2020, 9:00 PM IST
कमिंस की पहली गेंद पर जड़ा छक्का
पैट कमिंस को आईपीएल 2020 के पहले मैच में पहला ओवर नहीं मिला. वो तीन गेंदबाजों के बाद बॉलिंग करने उतरे. कमिंस ने अपनी पहली गेंद वाइड फेंकी और उसके बाद उनकी पहली मान्य गेंद पर रोहित शर्मा ने जबर्दस्त छक्का जड़ दिया. कमिंस ने रोहित शर्मा को शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे मुंबई के कप्तान ने तुरंत पढ़ लिया और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. इसके बाद कमिंस ने रोहित को फिर शॉर्ट गेंद फेंकी और उसे भी रोहित शर्मा ने 6 रनों के लिए पहुंचा दिया. अपने पहले ही ओवर में कमिंस ने 15 रन लुटा दिये.
यहां देखिए रोहित शर्मा का पैट कमिंस की गेंद पर वो शानदार सिक्ससोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कमिंस, केकेआर
पहले ही ओवर में 15 रन लुटाने के बाद पैट कमिंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी. फैंस ने कमिंस को 15.5 करोड़ में खरीदने के फैसले पर सवाल खड़े किये. कई फैंस ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस को खरीदकर गलती कर दी.
IPL 2020: गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को लेकर दिया चैलेंज, शशि थरूर ने दिया दिलचस्प जवाब
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
रोहित शर्मा ने सिर्फ पैट कमिंस के खिलाफ ही अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. उन्होंने केकेआर के हर गेंदबाज के खिलाफ गजब बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में अर्धशतक जमाया. रोहित शर्मा ने आईपीएल में 39वां अर्धशतक जमाया.