Realme narzo 10 में क्वाड रियर कैमरा है.
सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, जहां इस पर कई तरह के शानदार ऑफर भी दिए जाएंगे….जानें कैसे हैं फोन के फीचर्स.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 9:08 AM IST
मिल रहा है डिस्काउंट
Flipkart से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. वही Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5% की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं फोन पर स्पेशल प्राइस के तहत 1000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 8,699 रुपये में लॉन्च हुआ ये 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, पाएं 7 इंच का डिस्प्ले और 64GB स्टोरेज)फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Helio जी80 चिपसेट के साथ 4 जीबी LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिला है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट की क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आती है.
फोन में शानदार कैमरा
इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो एचडी वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करता है.