आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका इकनोमी रेट 4.50 रहा था
कोहली ने चहल की जमकर की तारीफ
कोहली ने मैच के बाद, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह शानदार मैच था. पिछले साल परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे थे. हमने संयम बनाये रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया. उसने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो. उसने मैच का पासा पलटा.’ कोहली ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल की भी प्रशंसा की जिन्होंने 56 रन बनाये.
उन्होंने कहा, ‘हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. देवदत्त ने पदार्पण पर बहुत अच्छी पारी खेली. (आरोन) फिंच ने भी अच्छा खेल दिखाया. लेकिन जब आप दो गेंदों पर दो विकेट गंवा देते हो तो तब पारी संवारनी पड़ती है.’ कोहली ने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर (एक ओवर) ने आज अधिक गेंदबाजी नहीं की लेकिन कामचलाऊ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जो कि अच्छा संकेत है.’
IPL 2020: मैदान पर साथी खिलाड़ी से राशिद की हुई जोरदार टक्कर, मैदान पर पड़े रहे बेहोश!
वॉर्नर को खुद के आउट होने का अफसोस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपने जल्दी आउट होने का दुख था. जॉनी बेयरस्टॉ का शॉट गेंदबाज उमेश यादव के हाथ से लगकर नान स्ट्राइकर छोर पर लग गया था और तब वार्नर क्रीज से बाहर थे. वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे याद नहीं कि मैं इससे पहले कब इस तरह से आउट हुआ था. इस मैच में कुछ ऐसी चीजें हुई जो हमने पहले नहीं देखी. चहल का आखिरी ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा. हमें इस मैच को भुलाकर अगले मैच के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी. ’