Redmi 9A में 5000mAh की दमदार बैटरी है.
7 हज़ार से भी कम कीमत वाले रेडमी 9Aकी सबसे खास बात इसकी 5000mAh की बैटरी और AI रियर कैमरा है. आइए जानते हैं फोन के फुल फीचर्स और ऑफर्स के बारे में…
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 12:04 PM IST
फोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है. ये सस्ता फोन रेडमी 9A एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नॉलजी दी गई है.
कैमरे की बात करें तो रेडमी 9A में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है. इस सस्ते फोन के कैमरे में कई मोड दिए गए हैं. फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- Reliance Jio का धांसू प्लान, सिर्फ 3.5 रुपये में मिलता है 1GB इंटरनेट डेटा, कॉलिंग के फायदे भी)फोन में 5000mAh की बैटरी
पावर देने के लिए Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी दो दिन तक का बैकअप दे सकती है. फोन में 24 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है.
#DeshKaSmartphone is on sale today at 12 noon!
Grab your #Redmi9A via https://t.co/cwYEXdVQIo, @AmazonIN, and Retail Outlets today. pic.twitter.com/ryRgZWDfqv— Redmi India (@RedmiIndia) September 22, 2020
कीमत और ऑफर्स
रेडमी 9A के 2 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 और 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. ज़रूरत पड़ने पर इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. ऑफर्स की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर इस फोन को खरीदने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, अगर आप अमेज़न पे यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो आपको 10%का कैशबैक मिलेगा.