फोटो साभारः AP
Feluda Paper Strip Test for Covid-19: सीएसआईआर का कहना है, फेलुदा टेस्ट नोवल कोरोना वायरस की पहचान करने में 96% सेंसिटिव और 98% स्पेसिफिक रहा है. इस कोविड टेस्ट किट को आईजीआईबी के वैज्ञानिक डॉ. देबज्योति चक्रबर्ती और सौविक मैत्री द्वारा विकसित किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 5:55 AM IST
आखिर क्या है फेलुदा कोविड-19 टेस्ट?
फेलुदा FNCAS9 Editor Linked Uniform Detection Assay का शॉर्टफॉर्म है. भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, फेलुदा दुनिया का पहला डायग्नोस्टिक टेस्ट है जो वायरस को पहचानने के लिए Cas9 प्रोटीन का इस्तेमाल करता है. यह स्वदेशी सीआरआईएसपीआई जीन-एडिटिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है. आरआरटी-पीसीआर परीक्षण की तुलना में इस टेस्ट की प्रक्रिया में कम समय लगता है. इसमें इस्तेमाल होने वाला डिवाइस बेहद सस्ता है. सीएसआईआर का कहना है, फेलुदा टेस्ट नोवल कोरोना वायरस की पहचान करने में 96% सेंसिटिव और 98% स्पेसिफिक रहा है. इस कोविड टेस्ट किट को आईजीआईबी के वैज्ञानिक डॉ. देबज्योति चक्रबर्ती और सौविक मैत्री द्वारा विकसित किया गया है.
फेलुदा कोविड-19 टेस्ट किस कैसे काम करता है?कोविड-19 टेस्ट के लिए विकसित की गई फेलुदा टेस्ट प्रेग्नेंसी स्ट्रिप टेस्ट की तरह होती है. इस स्ट्रिप का इस्तेमाल पैथ लैब में भी आसानी से किया जा सकता है. इसको तैयार करने वाले डॉ. देबोज्योति चक्रबर्ती के मुताबिक Cas9 प्रोटीन को बारकोड किया गया है ताकि वह मरीज के जेनेटिक मटेरियल में कोरोना वायरस सिकवेंस का पता लगा सकें. चक्रबर्ती के मुताबिक, बाद में Cas9-SARS-CoV2 कॉम्प्लेक्स को पेपर स्ट्रिप पर डाला जाता है. इस स्ट्रिप पर दो लाइने हैं जो कोविड-19 है या नहीं ये बताती हैं. अगर मरीज को कोविड पॉजिटिव होगा तो कलर बदल जाएगा.
फेलुदा टेस्ट, आरआरटी-पीसीआर टेस्ट से कैसे अलग है?
फेलुदा-सीआरआईएसपीआर टेस्ट, आरआरटी-पीसीआर टेस्ट के मुकाबले काफी कम समय में होता है. फेलुदा टेस्ट को वास्तविक समय रिवर्स प्रतिलेखन पोलीमरेज़ श्रृंखला रिपोर्ट जानने के लिए किसी तरह की मशीनरी की आवश्यकता नहीं होती है. डॉ. चक्रबर्ती के अनुसार इस टेस्ट को करने के लिए ज्यादा लोगों की टीम की जरूरत नहीं है. टाटा सीआरआईएसपीआर जांच की सटीकता का स्तर पारंपरिक आरटी-पीसीआर जांच जितना ही है, लेकिन यह कम समय, कम लागत में परिणाम देती है और इसका इस्तेमाल भी आसान है.