Flipkart पर 99 रुपये में Disney+Hotstar प्रीमियम की फेक लिस्टिंग हुई थी.
Flipkart के प्रवक्ता ने ग्राहकों से Disney+Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की फेक लिस्टिंग से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है, और बताया गया है कि सभी ग्राहकों को उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 20, 2020, 8:58 AM IST
Flipkart ने इसे Unexpected Error करार देते हुए इसे फेक लिस्टिंग (Fake listing) बताया है. यानी लोगों को 99 रुपये में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि 99 रुपये में डिज़नी+हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने की लिस्टिंग फ्लिपकार्ट पर बुधवार रात को की गई थी. Flipkart ने कहा कि ये आधिकारिक लिस्टिंग नहीं है.
@Flipkart it is about hotstar disney premium plan which i bought for ₹99 and you said there was an “issue” amd cancelled it. We don’t care about issue. Have ethics @Flipkart , have ethics. Don’t just move put of your words.
— kenil rajyaguru (@kenilRK) September 19, 2020
The people who trusted Flipkart and bought Disney Hotstar+ worth 399/- for 99/-Are the people who trusted Anuradha and invested here #Flipkart pic.twitter.com/dRv12iMFXo
— Shail Thakker (@ShailThakker3) September 19, 2020
कंपनी ने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे इस अवैध लिस्टिंग के लिए किसी भी प्रकार का ट्रांसजेक्शन न करें. कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपने प्लैटफॉर्म से इस लिस्टिंग को हटा दिया है.
Flipkart after giving Disney Hotstar premium@99 #Flipkart pic.twitter.com/dDbWvinSEB
— Olid (@lazyaxx) September 18, 2020
@Flipkart & @FlipkartSellers Mail me My @DisneyplusHSP #Disney+ Hotstar Premium Subscription Voucher. I haved Purchased ₹99 Subscription at #flipkartbigsavingdays
— Arvind Ravat (@itsravat) September 17, 2020
ले लिया है सब्सक्रिप्शन तो क्या होगा?
अगर आप भी उन लोगों में हैं, जिन्होंने फटाफट इस सब्सक्रिप्शन को 99 रुपये देकर लिया था, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनी सभी ग्राहकों के पैसे रिफंड करेगी. Flipkart के प्रवक्ता ने ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए खेद जताया है. उन्होंने कहा कि सभी ऑर्ड्स को कैंसिल कर दिया गया है, और सभी ग्राहकों को उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.