सेल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक, (Electronic) गैजेट, (Gadgets) फैशन, (Fashion) ब्यूटी (Beauty) जैसे कई सामान पर भारी छूट पा सकते हैं. इतना ही नहीं सेल में iPhone SE से लेकर Redmi K20 Pro और Poco X2 जैसे फोन पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
सस्ते में खरीदें iPhone
सेल में ऐपल के किफायती iPhone SE पर ऑफर दिया जा रहा है. फोन की शुरुआती कीमत 42,990 रुपये है और सेल में 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.(ये भी पढ़ें- 4 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का 3 कैमरे वाला ये पॉपुलर स्मार्टफोन, ज़बरदस्त है बैटरी)
TV पर भी छूट
अगर आप नई खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो फिलिप्स का 43 इंच का फुल-एचडी स्मार्ट टीवी को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया, जिसकी असल कीमत 55,990 रुपये है. टीवी को खरीदने के लिए अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो टीवी को और सस्ता खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप अपने पुराने टीवी को एक्सचेंज करते हैं तो ऑफर के तहत 16,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
Poco फोन पर भी ऑफर
अगर आप बिग सेविंग डेज़ से पोको M2 Pro खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा होगा. इस फोन एक्सचेंज ऑफर दियाय जा रहा है, जिसके तहत फोन पर 3 हज़ार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, साथ ही इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी है. ग्राहक फोन को 16,999 रुपये के बजाय सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A21s
सैमसंग गैलेक्सी A21s को सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन की असल कीमत 17,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट नए फोन के बदले पुराना एक्सचेंज करने पर 14,250 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया रहा है. Samsung Galaxy A21s में कई खासियत हैं, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है.