नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में एक फिल्म सिटी बनाने के फैसले की प्रशंसा की है. फिल्म `क्वीन` की अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री की सराहना के एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग में कई सुधारों की जरूरत है.
‘उन्होंने ट्वीट किया, मैं @myogiadityanath जी की इस घोषणा की सराहना करती हूं. हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है. सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म उद्योग की जरूरत है जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाता है. हम कई वजहों से बंटे हुए हैं हॉलीवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है. एक इंडस्ट्री में कई फिल्म सिटीज हैं.’
People’s perception that top film industry in India is Hindi film Industry is wrong. Telugu film industry has ascended itself to the top position and now catering films to pan India in multiple languages, many hindi films being shot in Ramoji Hydrabad 1/2 https://t.co/zB6wkJg1zX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मेरठ मंडल की विकास समीक्षा के दौरान कहा था कि देश को फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है. उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे इस उद्देश्य के लिए अच्छे स्थान होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म सिटी बनाने की जिम्मेदारी लेगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान देश के सबसे बड़े और सबसे सुंदर फिल्म सिटी को गौतम बुद्ध नगर में बनाने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना एक्सप्रेसवे में या इनके आसपास उपयुक्त स्थान की खोज करने के लिए कहा है. इसके लिए एक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.’
आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है, ‘यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प देगी और, एक ही समय में, रोजगार सृजन में मदद करेगी. इस दिशा में, जल्द से जल्द भूमि के विकल्पों के साथ-साथ एक कार्य-नीति भी तैयार की जानी चाहिए.’
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें