योग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दिन की शुरुआत योग (Yoga) से करते हैं. प्रधानमंत्री अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. वह नियमित रूप से त्रिकोणासन करते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 7:50 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Happy Birthday) के मौके पर आइए आपको बताते हैं कुछ हेल्थ टिप्स के बारे में जिनके माध्यम से आप खुद को हेल्दी रख सकते हैं. ये वही टिप्स हैं जिनकी मदद से पीएम ने खुद को लॉकडाउन (Lockdown) में फिट रखा था.
इसे भी पढ़ेंः इम्यूनिटी पावर बढ़ाते हैं अश्वगंधा और गिलोय, जान लें इनके गजब के फायदे
योगपीएम मोदी अपने दिन की शुरुआत योग से करते हैं. प्रधानमंत्री अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. वह नियमित रूप से त्रिकोणासन करते हैं. योग के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ बहुत अधिक हैं, जो फ्लेक्सिबिलिटी और मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने से लेकर तनाव और अनिद्रा को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं. इसके अलावा वह मेडिटेशन पर भी निर्भर रहे थे.
नंगे पैर चलना
अपने फिटनेस रूटीन के बारे में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा करते हुए पीएम मोदी बता चुके हैं कि उन्हें फुट रिफ्लेक्सोलॉजी यानी नंगे पैर चलना पसंद है. मूल रूप से, पैर रिफ्लेक्सोलॉजी पैरों के तलवों पर एक्यूप्रेशर बिंदुओं को मालिश करने और उत्तेजित करने के लिए बनाया गया एक्सरसाइज है. यह रक्तचाप को कम करता है, तनाव से राहत देता है, रिफ्लेक्स प्वाइंट और शारीरिक एनर्जी को बढ़ावा देता है.
इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के उपाय
कोरोना महामारी में ये बात साफ हो चुकी है कि किसी भी प्रकार के वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में पीएम मोदी भी इम्यून पावर को बढ़ाने के केलिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए काढ़े का सेवन करते हैं. वह नियमित रूप से काढ़ा पीते हैं और हेल्दी डाइट लेते हैं. इसके अलावा वह खुद बता चुके हैं कि सुबह उठकर गर्म पानी का सेवन उन्हें बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है. वह अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी और शहद से करते हैं.