विराट कोहली
Virat in IPL : विराट की टीम एक बार भीआईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है. जबकि टीम इंडिया के साथ कप्तान के तौर पर अब तक उनका सफर शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में अब तक 60 फीसदी मैचों में जीत मिली है
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 1:50 PM IST
विराट पर आरोप
जेनिंग्स के मुताबिक विराट कोहली अपने हिसाब से प्लान तैयार करते थे. उन्होंने कहा, ‘उन दिनों टीम में 25-30 खिलाड़ी होते थे. मेरा काम था सभी खिलाड़ियों पर नज़र रखना. वो कई बार टीम में अकेले दिखते थे क्योंकि वो गलत खिलाड़ियों को सपोर्ट करते थे. मैं चाहता था कुछ खिलाड़ी किसी खास हालात में गेंदबाज़ी या बॉलिंग करें लेकिन उनके पास अलग प्लान होता था.’
अब बदल गए हैं विराटक्रिकेट डॉटकॉट से बातचीत करते हुए जेनिंग्स ने बताया कि आखिर कैसे आईपीएल की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘देखिए आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बिल्कुल अलग है. 6 हफ्ते में कुछ खिलाड़ी फॉर्म में आ सकते हैं. जबकि कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म खराब हो सकता है. ऐसे में किसी ऐसे प्लेयर को टीम में रहना पड़ेगा जो लगातार अच्छा खेल दिखाए. जब मैं टीम का कोच था तो उन दिनों कुछ और खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे. लेकिन विराट की राय कुछ और थी. हालांकि ये सारी बातें अब पुरानी हो गई हैं. ये देखकर अच्छा लग रहा है कि एक कप्तान के तौर पर अब विराट काफी परिपक्व हो गए हैं. वो आईपीएल ट्रॉफी भी जीतना शुरू कर देंगें.’
ये भी पढ़ें:- मुंबई के पूर्व क्रिकेटर की कोरोना से मौत, लगातार 7 मैचों में लगाई थी 7 सेंचुरी
विराट के अच्छे दिन लौटेंगे
जेनिंग्स ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन है. उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम सेमीफाइनल (प्ले ऑफ) और फाइनल तक पहुंची है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी टीम को और ज्यादा कामयाबी मिलेगी.’ बता दें कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 109 पारियों में 4010 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 44 का रहा है. जबकि उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं.