नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने मुंबई ऑफिस की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसके कुछ हिस्से को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले सप्ताह ‘अवैध निर्माण’ बताकर ध्वस्त कर दिया था. कंगना ने अपने ट्वीट की सीरीज में कांग्रेस को भी टैग किया और हैशटैग ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ का उपयोग किया.
एक ट्वीट में कंगना ने अपने ऑफिस के ‘कब्रिस्तान’ में बदलने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे सपनों, मेरे आत्मसम्मान और मेरे भविष्य का बलात्कार है.’
यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं pic.twitter.com/UaEvI4nSE8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
बता दें कि 9 सितंबर को जब कंगना मनाली से मुंबई आईं थीं, तब ही बीएमसी ने कंगना का कार्यालय ढहा दिया था.
ये भी पढ़ें: दुनिया में पहली बार ‘Living Coffin’ में किया गया अंतिम संस्कार, अनूठी चीज से बना है ये ताबूत
मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से करने के बाद ही अभिनेत्री शिवसेना सरकार के निशाने पर आ गईं थीं. संजय राउत सहित सेना के कई नेताओं ने कंगना के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. इतना ही नहीं राउत ने तो उन्हें मुंबई वापस न लौटने तक की धमकी दे डाली थी.
इसके बाद कंगना को उसे वाई सुरक्षा दी गई और कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना मुंबई पहुंची. वहीं बीएमसी ने उनके मुंबई ऑफिस के एक हिस्से को ‘अवैध निर्माण’ बताते हुए तोड़फोड़ की. बाद में कंगना ने बीएमसी के नोटिस को चुनौती देने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कार्रवाई रोकने की मांग की. तब कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया.