नारायण जगदीशन को 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस में खरीदा था( फाइल फोटो)
नारायण जगदीशन (narayan jagadeesan) ने इसी साल 183 रन की आतिशी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 10:39 PM IST
नारायण का करियर
नारायण ने फर्स्ट क्लास मैच में कुल एक हजार 174 रन बनाए, जिसमे 4 शतक और 4 अर्धशतक है. फर्स्ट क्लास में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन की पारी है. जो उन्होंने इसी साल 12 फरवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेली थी. वहीं लिस्ट ए मैच की बात करें तो उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक सहित कुल 790 रन जड़े. हालांकि टी20 क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी का औसत कुछ खास नहीं है. 22 मैचों में नारायण ने 305 रन बनाए.
सीएसके टीम में नारायण की जगह2018 में सीएसके ने नारायण को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि टीम में एमएस धोनी जैसे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं और ऐसे में नारायण का डेब्यू मुश्किल ही नजर आ रहा है. मगर इस समय नारायण अपनी शानदार फॉर्म में हैं और धोनी ने जहां इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी अब उनका सफर लंबा नहीं माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020: बेन स्टोक्स को लेकर चिंता में राजस्थान रॉयल्स, कोच ने कही बड़ी बात
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद नारायण को परखने के लिए कुछ मैच में मौका दिया जा सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के इस सीजन का ओपनिंग मैच खेलेगी.