सदाशिव रावजी 86 साल के थे (सांकेतिक फोटो )
पाटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी. डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉन रेड उनके निशाने पर रहे थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 5:20 PM IST
कोल्हापुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी रमेश कदम ने पीटीआई को बताया कि पाटिल का कोल्हापुर की रुईकर कॉलोनी में अपने आवास पर मंगलवार तड़के सोते हुए निधन हो गया.
तेज गेंदबाजी ऑललराउंडर पाटिल ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया, मगर उस एक ही मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा दिया था. हालांकि बाद में उन्हें मौका नहीं मिल पाया .
एक टेस्ट में किया था भारत का प्रतिनिधित्व सदाशिव ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसके मैच में उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट लिए थे और इस मैच की दोनों पारियों में उनके शिकार न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉन रेड बने थे. पहली पारी में सदाशिव ने जॉन को 39 रन पर एलबीडब्यू आउट किया तो दूसरी पारी में 4 रन पर ही कैच आउट करवा दिया था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020 : एमएस धोनी की बढ़ी चिंता, सुरेश रैना की जगह लेने वाले बल्लेबाज को अभी भी कोरोना
पाटिल ने 1952-1964 के बीच 36 प्रथम श्रेणी मैचों में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक सहित कुल 866 रन बनाए. वहीं कुल 83 विकेट लिए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन पर पांच विकेट रहा. जिसमें 3 बार वो 5 विकेट के क्लब में शामिल हुए.