नेपाल के क्रिकेटर ललित भंडारी सड़क हादसे में जख्मी
नेपाल के तेज गेंदबाज ललित भंडारी (Nepal Cricketer Lalit Bhandari) सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी, ट्रक और बाइक की हुई टक्कर
- News18Hindi
- Last Updated:
September 14, 2020, 4:45 PM IST
बुरी तरह जख्मी हुए ललित भंडारी
क्रिकेटर के रिश्तेदार राम सिंह खत्री ने बताया कि ललित भंडारी (Lalit Bhandari) के दाएं कंधे और कमर पर गंभीर चोट आई है. उनके मुताबिक हादसे के बाद ललित भंडारी बेहोश हो गए थे और उन्हें तुरंत धानागढ़ी रिसर्च अस्पताल में भर्ती कराया गया. भंडारी के शरीर के स्कैन किए गए और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.
Lalit Bhandari of the national cricket team has been seriously injured in a motorcycle accident on the way to Mahendranagar from Dhangadhi.
He is currently undergoing treatment at Nisarg Hospital in DhangadhiWishing you a speedy recovery Lalit pic.twitter.com/7Q5g2T5GJB— CAN (@CricketNep) September 13, 2020
नेपाल के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने ललित भंडारी (Lalit Bhandari) से जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने बताया कि अब ललित भंडारी कोहालपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है. ललित भंडारी के दोनों हाथ और पांव का ऑपरेशन होगा.
ललित भंडारी का करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ललित भंडारी महज 24 साल के हैं और उनका करियर अभी शुरू ही हुआ था. इस गेंदबाज ने नेपाल के लिए महज एक वनडे मैच खेला है. वहीं ललित ने 2 लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला है. ललित भंडारी अब ऑपरेशन के बाद कबतक ठीक हो पाएंगे ये कहना मुश्किल लग रहा है.