इस फोटो पर अब तक 23 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने समुद्र के किनारे बेबी बंप के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो पर अब तक 23 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 13, 2020, 6:59 PM IST
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ”इससे ज्यादा सच और सुखद एहसास कुछ भी नहीं है कि आपके अंदर एक नया जीवन का निर्माण हो रहा है. आपका इस पर कोई कंट्रोल नहीं होता तो वास्तव में क्या है?”
अनुष्का के पोस्ट पर विराट कोहली ने किया प्यारा कमेंट
अनुष्का की इस तस्वीर पर विराट कोहली ने लिखा, “मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में आ गया है.” हाल ही में विराट कोहली ने आईपीएल से पहले अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी थी. विराट कोहली ने बताया था कि वो पिता बनने वाले हैं. इस कपल ने बताया की उनके बच्चे का जन्म जनवरी 2021 में होगा.
यूएई में हैं विराट कोहली और अनुष्का
फिलहाल कोहली आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में हैं. कोरोना के कारण वह करीब पांच महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले खिताब की तलाश में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में उतरेगी. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.