केसर एक फायदे अनेक…
केसर (Saffron) के इस्तेमाल से सेहत (Health) को कई तरह के फायदे होते हैं. साथ ही केसर का उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) में किया जाता है और इसका कई दवाओं में भी इस्तेमाल होता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 12, 2020, 11:00 AM IST
आज कल लोगों की जिंदगी में तनाव होना आम बात हो गई है. ऐसे में कई बार लोग अनिद्रा यानी नींद न आने की समस्या के शिकार हो जाते हैं. एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक केसर में दूध के साथ केसर का सेवन अगर सोने से आधे घंटे पहले किया जाए, तो यह डिप्रेशन और स्ट्रेस को घटाने का काम करता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से अच्छी नींद भी आती है.
केसर के कई फायदे हैं. यह पेट से जुड़ी बीमारियों में के इलाज में भी आराम पहुंचाता है. आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर आप भी पेट से जुड़ी इन दिक्कतों से दो चार हैं और आपको पेट-दर्द, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं हैं, तो केसर का इस्तेमाल कीजिए. यह आपको राहत दिलाएगा.
ये भी पढ़ें – Monsoon Season Kitchen Garden: मानसून के समय लोगों को दे सकता है स्वस्थ जीवनमहिलाओं को अक्सर पीरियड्स के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर रोज केसर का सेवन किया जाए, तो महिलाओं को इनसे छुटकारा मिल सकता यह गर्भाशय की सूजन में आराम पहुंचाता है और पीरियड्स के दौरान होने वाली दिक्कतों से भी निजात दिलाता है.
केसर के इस्तेमाल से दिमाग तेज होता है. इसके लिए केसर को चंदन के साथ घिसकर इसका लेप माथे पर लगाया जाएं तो सिर,आंखों के अलावा दिमाग को भी ठंडक का एहसास होता है. साथ ही दिमाग तेज होता है.
ये भी पढ़ें – Corona virus: हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए वीडियो कंसल्टेंसी का विकल्प चुनें, मगर अपनाएं ये तरीका
आज कल जब स्क्रीन पर काम करने का चलन ज्यादा बढ़ गया है, तो आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी होने लगी हैं. ऐसे में केसर आंखों की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. कुछ शोध के मुताबिक केसर के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी बढ़ती है. यहां तक कि मोतियाबिंद को भी ठीक करने में यह फायदेमंद बताया जाता है.