17 सितंबर को रिलीज होगा Nokia C3
Nokia C3 में 2GB व 3GB रैम के साथ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3,040mAh की बैटरी दी गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 12, 2020, 6:04 AM IST
कीमत
Nokia C3 2GB रैम वेरियंट वाले की कीमत 7,499 रुपये है जबकि 3GB रैम वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमराफोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा, 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. फोन को पावर देने के लिए 3040mAh बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, 4 जी, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Oppo A32 हुआ लॉन्च! कम कीमत में मिल रहा ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी
Nokia 5.3
नोकिया 5.3 को भी इसी महीने लॉन्च किया जाना है. साथ ही एंट्री लेवल फोन नोकिया 1.3 को लेकर भी काफी चर्चा है, लेकिन कंपनी ने इन फोन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. नोकिया मोबाइल इंडिया ने नए फोन की फोटो ट्वीट की है. साथ ही ‘कमिंग सून’ टैगलाइन के साथ इसकी जल्द लॉन्चिंग की जानकारी दी है. इंटरनैशनल मार्केट में इस फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत 189 यूरो (करीब 16 हजार रुपये) है. भारत में भी नोकिया 5.3 की कीमत लगभग इतनी ही रहने की उम्मीद है.